
PUBG Update: New State के Pre-Registrations में बनाया रिकॉर्ड
Zee News
PUBG के आधिकारिक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. इस ट्वीट बताया गया है कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि गूगल प्ले स्टोर पर PUBG New State के प्री-रजिस्ट्रेशन की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई है.
नई दिल्ली: PUBG खेलने वालों के लिए एक शानदार खबर आ गई है. PUBG के नए गेम New State ने प्री-रजिस्ट्रेशन में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. उल्लेखनीय है कि ये नया गेम अभी लॉन्च नहीं हुआ है. लेकिन पूरी दुनिया में इस नए गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन हो रहा है. हमारी सहयोगी वेबसाइट के मुताबिक PUBG के नए गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गई है. ये एक तरह का रिकॉर्ड है. बताते चलें कि ये आंकड़े अभी सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से मिले डेटा के आधार पर है. यानी दूसरे प्लेटफॉर्म्स और वेबसाइट से सीधे प्री-रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या इसमें शामिल नहीं है.More Related News