
PUBG Update: अब नए गेम Undawn के जरिए हो सकती है भारत में एंट्री, जानें कंपनी का प्लान
Zee News
Krafton कंपनी अपने PUBG गेम को भारत में दोबारा लॉन्च करने की तमाम कोशिशें कर रही है. कंपनी ने भारत में दोबारा वापसी के लिए एक स्थानीय कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके अलावा PUBG यूजर्स के लिए ऑफिशियल YouTube और Facebook पेज भी बन कर तैयार है.
नई दिल्ली: PUBG चलाने वाली कंपनी Krafton पिछले कुछ महीनों से लगातार भारत में दोबारा एंट्री के नए-नए प्लान बना रही है. लेकिन अभी तक भारत में PUBG Relaunch नहीं हो पाया है. इस बीच Undawn नाम से नया गेम तैयार कर लिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस नए गेम को सिंगापुर के रास्ते भारत में लॉन्च किया जा सकता है. क्या है Undawn गेम का PUBG कनेक्शन Sportskeeda की रिपोर्ट के मुताबिक PUBG और Undawn दोनों में ही चीनी कंपनी Tencent की हिस्सेदारी है. PUBG के भारत में बैन होने के बाद ही Tencent ने Garena नाम से एक कंपनी सिंगापुर में रजिस्टर कराई है. नए गेम Undawn को सिंगापुर में ही लॉन्च किया जाएगा. यानी PUBG तैयार करने वाली टीम इस नए गेम के जरिए भारत में आसानी से एंट्री कर सकती है.More Related News