
PUBG Mobile गेम इस महीने भारत में कर सकता है वापसी, 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए ये होंगे नियम
ABP News
गेम डेवलपर्स कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए इस बार नियम सख्त किए जाएंगे. गेम खेलने के लिए उन्हें पैरेंट्स की इजाजत की जरूरत होगी.
PUBG Mobile के भारत में लाखों दीवानें हैं, जिन्हें इस गेम की वापसी का बेसब्री से इंतजार है. इन लाखों लोगों का इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने जा रहा है. ये गेम अब नए अवतार के साथ भारत में वापसी को तैयार है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके बारे में कुछ जानकारियां साझा की हैं. जिसके मुताबिक ये गेम भारत में Battlegrounds Mobile India के नाम से पेश किया जाएगा. कंपनी के अनुसार ये गेम के ग्लोबल वर्जन से थोड़ा अलग और दिलचस्प होगा. साथ ही कंपनी इस बार इसे नई प्राइवेसी पॉलिसी के तहत लॉन्च करेगी. जून में कर सकता है वापसीगेम डेवलपर्स कंपनी Krafton ने अभी गेम के लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन खबरों की मानें तो बैटल मोबाइल इंडिया गेम अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन लॉन्चिंग से दस दिन पहले शुरू होने सी उम्मीद है. Battlegrounds Mobile India का प्री-रजिस्ट्रेशन लाइव होने के बाद इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से यूजर्स प्री-रजिस्टर्ड कर सकेंगे.More Related News