PUBG के नए अवतार Battleground Mobile India के लॉन्च पर संकट के बादल, बैन करने की उठी मांग
ABP News
अरूणाचल प्रदेश के विधायक Ninong Ering ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है कि जिसमें उन्होंने मांग की है कि इस गेम के लिए कंपनी ने Tencent के ही एंप्लॉइज को हायर किया है.
PUBG के फैंस को इस बात की खुशी है कि पबजी की जगह अब Battleground Mobile India भारत में लॉन्च होने जा रहा है. लेकिन इसकी उम्मीद लगाकर बैठे फैंस को झटका लग सकता है. पबजी के बाद अब इस गेम को भी बैन करने की मांग उठने लगी है. दरअसल यूनियन मिनिस्टर और अरुणाचल प्रदेश के विधायक Ninong Ering ने पीएम मोदी को चिट्टी लिखकर Battleground Mobile India को बैन करने की मांग की है. उनके अनुसार ये गेम PUBG का ही वर्जन है. 'Tencent के एंप्लॉयज को किया हायर'Ering का कहना है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया बनाने वाली कंपनी ने उसी कंपनी Tencent के ही एंप्लॉइज को हायर किया है, जो चीन की कंपनी है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि क्राफ्टन की तरफ से घरेलू गेमिंग कंपनी Nodwin में करीब 22.4 मिलियन डॉलर का निवेशन किया है गया है और ये एक गंभीर विषय है. शुरू हुआ प्री-रजिस्ट्रेशनबता दें कि Battleground Mobile India देश में कब लॉन्च किया जाएगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. हालांकि क्राफ्टन ने गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक को 18 मई को ओपन कर दिया गया है. प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं अगर सब कुछ ठीक रहा तो ये गेम अगले महीने लॉन्च हो सकता है.More Related News