
PUBG और Free Fire खेलने में आएगा और मजा, Black Shark 4 और 4 Pro गेमिंग फोन Launch
Zee News
Black Shark 4 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 एसओसी द्वारा संचालित है, जबकि Pro मॉडल में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलता है. ब्लैक शार्क 4 प्रो में 64 मेगापिक्सल प्राइम कैमरा दिया गया है, जबकि ब्लैक शार्क 4 में 48 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा है. आगे की तरफ इन दोनों स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है.
बीजिंग: PUBG Mobile और Free Fire खेलने वालों के लिए एक अच्छी खबर आ गई है. अब इन पॉपुलर मोबाइल गेम्स को खेलने में और मजा आने वाला है. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने अब गेमिंग फोन्स पर फोकस कर रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने Black Shark 4 और Black Shark 4 Pro लॉन्च कर दिए हैं. न्यूज पोर्टल गिजबॉट की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैक शार्क 4 का 6GB+ 128GB वाले शुरुआती मॉडल की कीमत 2,499 युआन (लगभग 27,000 रुपये) होगी, जबकि 8GB+ 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,699 युआन (लगभग 29,917 रुपये) रखी गई है. इसके अलावा 12GB+ 128GB और 12GB+ 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,999 युआन (लगभग 33,246 रुपये) निर्धारित की गई है.More Related News