PSSSB जूनियर ड्राफ्ट्समैन भर्ती परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की जारी, इन स्टेप्स से करें डाउलोड
ABP News
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने जूनियर ड्राफ्ट्समैन भर्ती परीक्षा 2021 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है.उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं.
पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने जूनियर ड्राफ्ट्समैन (सिविल, मैकेनिकल और आर्किटेक्चर) भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर आंसर-की और OMR शीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
PSSSB जूनियर ड्राफ्ट्समैन लिखित परीक्षा 4 अक्टूबर 2021 को होगीPSSSB जूनियर ड्राफ्ट्समैन लिखित परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. उम्मीदवार 100 रुपये प्रति आपत्ति शुल्क का भुगतान करके 9 से 12 अक्टूबर (शाम 5.00 बजे) तक आंसर-की के खिलाफ अगर कोई ऑब्जेक्शन है तो दर्ज कर सकते हैं.प्रोविजनल आंसर-की को लेकर ऑब्जेक्शन जरूरी डॉक्यूमेंट्री प्रूफ (अगर कोई हो) के साथ निर्धारित फॉर्मेट (Annexure -1) में ईमेल के माध्यम से ehelpdesk2@gmail.comपर भेजना होगा और 100 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क के क्रॉस डिमांड ड्राफ्ट 'सचिव, अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब' के पक्ष में मोहाली को देय है. केवल ईमेल आईडी पर प्राप्त आपत्तियों पर विचार किया जाएगा.