PSL 2022 Final मैच में 41 साल के हफीज ने मचाई धूम, लाहौर कलंदर्स पहली बार बना चैंपियन
ABP News
लाहौर कलंदर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग 2022 का टाइटल अपने नाम कर लिया है. लाहौर टीम ने पहली बार यह ट्रॉफी जीती है.
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को अपना नया चैंपियन मिल गया. शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की कमान में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने रविवार को हुए PSL 2022 के फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मैच में लाहौर ने मुल्तान सुल्तांस को 42 रन से हराकर ट्रॉफी जीती. PSL के छोटे से इतिहास में यह पहली बार है जब लाहौर कलंदर्स चैंपियन बने हैं.
मोहम्मद हफीज का ऑलराउंडर प्रदर्शनलाहौर की इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका मोहम्मद हफीज की रही. उन्होंने पहले तो बल्लेबाजी में जमकर रन बरसाए और फिर बाद में गेंदबाजी में भी कमाल दिखा दिया. हफीज ने इस मैच में 46 गेंद पर 69 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने चार ओवर में महज 23 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए. हफीज को इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुना गया.