PSL 2021: पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद को हरा फाइनल में बनाई जगह, मुल्तान से होगी टक्कर
ABP News
PSL 2021: पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 6 में मंगलवार को क्वालिफायर टू मुकाबले में पेशावर ने इस्लामाबाद को 8 विकेट से मात दी. अब खिताब के लिए पेशावर की टक्कर मुल्तान सुल्तांस से होगी.
PSL 2021: पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन का फाइनल मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाएगा. मंगलवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस्लामाबाद युनाइटेड को आठ विकेट से मात दी. मुल्तान सुल्तांस की जीत के हीरो फॉर्म में चल रहे अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाइ और जोनाथन वेल्स रहे. इस्लामाबाद ने पेशावर के सामने 20 ओवर में 175 रन का लक्ष्य रखा था. बायें हाथ के बल्लेबाज जजाइ को सात के स्कोर पर जीवनदान मिला जिसका पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने 44 गेंद में 66 रन बनायें. वहीं पहली बार पीएसएल खेल रहे वेल्स ने नाबाद 55 रन की पारी खेली. पेशावर ने जीत के लिये 175 रन का लक्ष्य तीन ओवर बाकी रहते दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.More Related News