PSL मैच में हादसा! Andre Russell के हेलमेट पर लगी तेज बाउंसर, स्ट्रैचर पर ले जाया गया बाहर
Zee News
कोरोना वायरस के चलते कुछ महीने पहले स्थगित हुई पाकिस्तान क्रिकेट लीग (PSL) को यूएई में एक बार फिर से शुरू किया गया है. इस लीग में दुनियाभर के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते कुछ महीने पहले स्थगित हुई पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को यूएई में एक बार फिर से शुरू किया गया है. इस लीग में दुनियाभर के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं. इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) का भी है. रसेल हाल ही में हुए एक मैच में बुरी तरह चोटिल हो गए हैं. One must always witness a Dre Russ show. This time cut short by l l आंद्रे रसेल (Andre Russell) हमेशा से ही शॉर्ट गेंदों के सामने थोड़े कमजोर नजर आते हैं. दुनिया के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक होने के बाद भी रसेल इस गेंद के सामने चकमा खा जाते हैं. ऐसा ही कुछ पीएसएल में हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मैच में भी देखने को मिला. इस मैच में रसेल के हेलमेट पर एक गेंद लगी और वो घायल हो गए. — PakistanSuperLeague (@thePSLt20)More Related News