
PSL: पीएसल-6 शुरू होने से पहले एक खिलाड़ी निकला कोविड-19 पॉजिटिव, पीसीबी ने की पुष्टि
NDTV India
बोर्ड ने कहा,‘हमें निराशा हुई कि एक टीम के दो सदस्यों ने लापरवाही दिखाते हुए बायो बबल तोड़ा और ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आये जो जैव सुरक्षित माहौल में नहीं था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बताया कि आज से शुरू हो रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे चरण से पहले एक खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है. पीसीबी ने एक बयान में कहा ,‘एक फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण पाये गए थे और वह पृथकवास में था. वह जांच में पॉजिटिव निकला है.' निश्चित ही, यह खबर बीसीसीआई (BCCI) और आईपीएल (IPL 2021) के आयोजकों के लिए एक तरह से अलर्ट है और आयोजकों को टेस्ट को लेकर बहुत ज्यादा सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी.More Related News