![PSL पर भी कोरोना का साया, पाकिस्तान बोर्ड को UAE से नहीं मिल रही मंजूरी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/19/827877-psl.jpg)
PSL पर भी कोरोना का साया, पाकिस्तान बोर्ड को UAE से नहीं मिल रही मंजूरी
Zee News
PCB ने बुधवार को कहा कि स्थगित PSL-6 के बचे हुए मैचो के लिए अगर UAE से अगले 24 घंटे में मंजूरी नहीं मिली तो इसे टालना होगा.
नई दिल्ली: पाकिस्तान की अपनी क्रिकेट लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते टाल दिया गया था. लेकिन तभी से इस लीग के बचे हुए मैचों को यूएई में करवाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन अब ये भी संभव होना मुश्किल लग रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बुधवार को कहा कि स्थगित PSL-6 के बचे हुए मैचों के लिए अगर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से अगले 24 घंटे में (गुरुवार तक) मंजूरी नहीं मिली तो इसे टालना होगा. पीसीबी ने छह फ्रेंचाइजी मालिकों को एक ऑनलाइन सत्र में सूचित किया है कि उसने पाकिस्तान सुपर लीग के शेष 20 मैचों की मेजबानी के अंतिम फैसले को गुरुवार तक के लिए टाल दिया है.More Related News