
Prostate Enlargement Symptoms: खतरनाक है प्रोटेस्ट ग्लैंड का बढ़ना, जानें शुरुआती लक्षण, कारण और बचने का तरीका
NDTV India
Prostate Enlargement Reason: भारत में अब कम उम्र में ही लोगों को प्रोस्टेट बढ़ने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसका एक कारण गलत लाइफस्टाइल भी है. पुरुषों को अपने खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
पुरुषों में प्रोस्टेट का असामान्य तरीके से बढ़ना एक ऐसी बीमारी है जो आमतौर पर 50 या उससे ज्यादा उम्र के व्यक्ति में होती है. इस बीमारी को प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (बीपीएच) कहा जाता है. आपको बता दें महिलाओं में यह रोग नहीं होता क्योंकि प्रोस्टेट एक ग्रंथि का नाम है जो सिर्फ पुरुषों के शरीर में पाई जाती है. उम्र के अलग अलग पड़ाव पर इसका वजन अलग अलग होता है. जन्म के वक्त प्रोस्टेट ग्लैंड का वजन न के बराबर होता है. इसकी बाद व्यक्ति के बालिग होने तक इसका वजन 20 ग्राम के आस पास हो जाता है जो 25 साल की उम्र तक इतना ही रहता है.More Related News