Procurement of Kharif Crops: हरियाणा-पंजाब में कल से शुरू होगी धान की खरीद, अब संयुक्त किसान मोर्चा ने किया ये फैसला
ABP News
Procurement of Kharif Crops: उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जानकारी देते हुए कहा कि कल से हरियाणा और पंजाब में धान की खरीद शुरू होगी.
Procurement of Kharif Crops: हरियाणा और पंजाब दोनों राज्यों में कल से धान की खरीद शुरू होगी. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इस बात की जानकारी दी. वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसानों की ओर से आज कई जगह धरना प्रदर्शन किया गया कि धान की खरीद को जल्दी कराया जाए. हमें भी संवेदनशीलता का एक विषय ध्यान में है कि खरीद वास्तव में शुरू होनी चाहिए. अब निर्णय हो गया है, अब वो अपना धरना समाप्त करेंगे.
सरकार के इस एलान के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने खरीफ फसलों की खरीद जल्द शुरू करने के लिए प्रदर्शन वापस लेने की घोषणा की क्योंकि केंद्र सरकार ने हरियाणा और पंजाब में कल से खरीद शुरू करने का फैसला किया है.