![Pro Kabaddi: U Mumba को हराकर प्लेऑफ्स की दहलीज पर पहुंची Patna Pirates, इन चार खिलाड़ियों ने पूरा किया सुपर 10](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/2f8717bd481e10a19b38f01f204eb47c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Pro Kabaddi: U Mumba को हराकर प्लेऑफ्स की दहलीज पर पहुंची Patna Pirates, इन चार खिलाड़ियों ने पूरा किया सुपर 10
ABP News
PKL-8: इस मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से शानदार खेल देखने को मिला और चार खिलाडियों ने अपना अपना सुपर 10 पूरा किया.
Pro Kabaddi League Season 8, U Mumba vs Patna Pirates: मंगलवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 103वें मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) को पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने 47-36 से हरा दिया. इस जीत ने जहां पटना की अंक तालिका में स्थिति और मजबूत की है और लगभग प्लेऑफ्स का टिकट हासिल कर लिया है, तो मुंबा की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है. इस मुकाबले की शुरुआत से ही पटना ने डिफेंस के साथ रेड में धमाकेदार प्रदर्शन की और मुंबा को पूरे मैच में तीन बार ऑलआउट कर एकतरफा जीत हासिल कर ली.
सचिन 16 अंकों के साथ मैच में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे, तो अभिषेक सिंह ने 13 अंक बनाए. रिंकू ने चार टैकल किए, तो नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने तीन खिलाड़ियों को मैट से बाहर का रास्ता दिखाया. पटना पायरेट्स के गुमान सिंह ने अपना सुपर 10 पूरा किया.