Pro Kabaddi: Puneri Paltan से हारने के बाद Tamil Thalaivas हुई Playoffs की दौड़ से बाहर, छठ स्थान पर पहुंची पलटन
ABP News
PKL-8: सोमबीर और विशाल भारद्वाज ने एक एक सुपर टैकल के साथ थलाइवाज को दो बार ऑलआउट करने में मदद की.
Pro Kabaddi League Season 8, Puneri Paltan vs Tamil Thalaivas: मंगलवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 121वें मुकाबले में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को 43-31 से हरा दिया. इस हार के साथ ही तमिल थलाइवाज का प्लेऑफ्स में पहुंचने का सपना टूट गया. जबकि दूसरी ओर पुनेरी पलटन इस सीजन पहली बार टॉप की छह टीमों में शामिल हो गई है. इस मुकाबले में पलटन की ओर से मोहित गोयत और थलाइवाज की ओर से हिमांशु ने ऑलराउंड खेल दिखाया. सोमबीर और विशाल भारद्वाज ने एक एक सुपर टैकल के साथ थलाइवाज को दो बार ऑलआउट करने में मदद की.
पलटन के खिलाफ थलाइवाज की डिफेंस नही फ्लॉप
More Related News