
Pro Kabaddi League Team Profiles: प्रो कबड्डी में अब तक किस टीम का रिकॉर्ड कैसा रहा? यहां पढ़ें
ABP News
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग की 12 टीमों में सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स रही है. जानें प्रो कबड्डी में अब तक किस टीम का रिकॉर्ड कैसा रहा.
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन 22 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इसमें 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. शुरुआती 4 सीजन तक केवल 8 टीमें ही इस लीग का हिस्सा थीं. प्रो कबड्डी में पटना पाइरेट्स सबसे सफल टीम रही है. टीम ने 3 बार यह टाइटल अपने नाम किया है. कुल पांच टीमें अब तक यह टाइटल जीत सकी हैं. सात टीमें ऐसी भी हैं जो कभी चैंपियन नहीं बन सकी हैं. यहां पढ़ें प्रो कबड्डी में अब तक किस टीम का कैसा प्रदर्शन रहा..
1. बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors)कुल मैच खेले: 129जीत/हार/ड्रॉ: 59/55/15सर्वोच्च स्कोर: 48सबसे बड़ा जीत का अंतर: 31रेड की सफलता का प्रतिशत: 42%कुल रेड पॉइंट्स: 2323टेकल की सफलता का प्रतिशत: 36%कुल डिफेंस पॉइंट्स: 1155