
Pro Kabaddi League 2021-22: पहले हाफ में पिछड़ने के बाद पायरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को दी शिकस्त, मोनू गोयत ने एक रेड में हासिल किए 7 अंक
ABP News
Last PKL match of 2021: पहले हाफ में पटना की टीम 5 अंकों से पिछड़ रही थी लेकिन दूसरे हाफ में मोनू गोयत की सुनामी ने बंगाल वॉरियर्स को काफी पीछे छोड़ दिया. ये पटना पायरेट्स की सीजन की तीसरी जीत है.
Pro Kabaddi league Season 8, Patna Pirates vs Bengal Warriors: शुक्रवार को शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के 24वें मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) को 44-30 से हरा दिया. पटना की टीम ने इस मैच में 14 सफल टैकल किया. इस जीत के साथ पटना पायरेट्स दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. मोनू गोयत (Monu Goyat) ने इस मैच में 7 अंक वाले सुपर रेड (Super Raid) के साथ 15 अंक हासिल किया, जबकि मनिंदर सिंह (Maninder Singh) ने 12 अंक हासिल किया. अमित निरवाल (Amit Narwal) ने अपना हाई-5 पूरा किया. पहले हाफ में पटना की टीम 5 अंकों से पिछड़ रही थी लेकिन दूसरे हाफ में पायरेट्स की सुनामी ने बंगाल वॉरियर्स को काफी पीछे कर दिया. ये पटना पायरेट्स की सीजन की तीसरी जीत है और अब उनके 4 मुकाबलों के बाद 16 अंक हो गए हैं.
पहले हाफ में पिछड़े पटना के पायरेट्स