![Pro kabaddi League 2021-22: नहीं चले परदीप नरवाल, अर्जुन देसवाल के सुपर 10 रेड की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता लगातार दूसरा मुक़ाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/02885a4a9e384f7fcbe0568b11734071_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Pro kabaddi League 2021-22: नहीं चले परदीप नरवाल, अर्जुन देसवाल के सुपर 10 रेड की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता लगातार दूसरा मुक़ाबला
ABP News
Pro Kabaddi 8: अर्जुन देसवाल का शानदार फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा और लगातार तीसरे मैच में सुपर 10 रेड पूरा किया. उनके साथ दीपक निवास हुड्डा ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 9 रेड प्वाइंट हासिल किया.
Pro Kabaddi League 2021-22, Jaipur Pink Panthers vs UP Yoddha: सोमवार को बेंगलुरु के शेराटॉन ग्रांट व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 16वें मुक़ाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (jaipur Pink Panthers) ने यूपी योद्धा (UP Yoddha) को 32-29 से हरा दिया. इस मैच में यूपी योद्धा के स्टार रेडर परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) बिल्कुल नहीं चले और सिर्फ 3 रेड प्वाइंट हासिल कर पाए. दूसरी ओर अर्जुन देसवाल (Arjun deswal) का शानदार फॉर्म जारी रहा और लगातार तीसरे मैच में सुपर 10 रेड पूरा किया. उनके साथ दीपक निवास हुड्डा (Deepak Niwas Hooda) ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 9 रेड प्वाइंट हासिल किया. इसके अलावा पिंक पैंथर्स की डिफेंस ने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया 8 सफल टैकल किया. इस जीत के साथ पिंक पैंथर्स अंक तालिका (Points Table) 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि यूपी एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर आ गई है.
जयपुर पिंक पैंथर्स ने टॉस जीता और यूपी योद्धा को पहले रेड करने का फैसला किया. योद्धा की पहली रेड खाली गई लेकिन पैंथर्स ने लगातार दो सफल रेड कर दिए. पिंक पैंथर्स का शानदार फॉर्म जारी रहा और रेड के साथ डिफेंस में भी कई अंक अर्जित किए. यूपी के सबसे बड़े योद्धा परदीप नरवाल पर जयपुर की डिफेंस ने लगाम लगा दिया था. पहले हाफ में पिंक पैंथर्स ने 19 अंक हासिल किए, तो यूद्धाओं की टीम सिर्फ 12 अंक अर्जित कर पाई. रेड के मामले में भले ही दोनों टीमें बराबरी पर थीं, लेकिन पहले हाफ में यूपी के डिफेंडर्स ने सिर्फ 3 सफल टैकल किया था. दीपक निवास हुड्डा की टीम 6 सफल टैकल और दो ऑलआउट (All Out) के अंक लेकर पहले हाफ के बाद 19-12 से आगे चल रही थी.