Pro Kabaddi League 2021-22: दबंग दिल्ली ने राहुल चौधरी की पुनेरी पलटन को हराकर किया शानदार आगाज, नवीन कुमार ने पूरे किए सुपर टेन रेड
ABP News
दबंग दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने अकेले 16 अंक हासिल किए, जबकि विजय मलिक ने 9 अंक बटोरे, पुनेरी पलटन की ओर से नितिन तोमर ने 7, राहुल चौधरी और पंकज मोहित ने 5-5 अंक हासिल किए.
Pro Kabaddi League Season 8, Dabang Delhi KC vs Puneri Paltan: गुरुवार को बेंगलुरु के शेराटॉन ग्रांट व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के पांचवें मुक़ाबले में दबंग दिल्ली केसी (Daband Delhi KC) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को 41-30 से हरा दिया. इस मैच में दबंग दिल्ली की ओर से नवीन कुमार (Navin Kumar) ने अकेले 16 अंक हासिल किए जिसमें एक टैकल प्वाइंट भी शामिल था. जबकि विजय मलिक (Vijay malik) ने 9, जीवा कुमार (jeeva Kumar), संदीप नरवाल (Sandeep Narwal) और जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal) ने दो-दो अंक हासिल किए. पुनेरी पलटन की ओर से नितिन तोमर (Nitin Tomar) ने 7, राहुल चौधरी (Rahul Chaudhary) और पंकज मोहिते (Pankaj Mohite) ने 5-5 अंक हासिल किए. इस पूरे मैच में पुनेरी पलटन की टीम तीन बार ऑलआउट हुई. इस मैच में दबंग दिल्ली ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसके सामने पुनेरी कहीं नहीं टीकी और दिल्ली ने जीत के साथ सीजन में शानदार आगाज किया.
दबंद दिल्ली केसी और पुनेरी पलटन के मैच की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई. पुनेरी पलटन ने टॉस जीता और नवीन कुमार ने दबंग दिल्ली केसी के लिए पहला रेड कर टीम का खाता खोल दिया. राहुल चौधरी ने भी पुनेरी पलटन को पहले ही रेड में अंक दिला दिया. पहले दो मिनट में ही दबंद दिल्ली और पुनेरी पलटल के दो-दो खिलाड़ी आउट हो गए. लेकिन मैच आगे बढ़ा तो दिल्ली ने मैच पर दबंगई दिखाई और 9 मिनट में पुनेरी पलटन को ऑलआउट कर दिया. 10 मिनट में दबंद दिल्ली 11-6 से आगे थी. पहले हाफ के समाप्ती के तीन मिनट रहते फिर से दिल्ली ने पुनेरी पलटन को ऑलआउट कर दिया.