
Pro Kabaddi League 2021-22: आईपीएल के तर्ज पर अब प्रो कबड्डी लीग में भी होगी बेस्ट रेडर और बेस्ट डिफेंडर की पहचान, मैट पर इस रंग के स्लीव्स पहनेंगे खिलाड़ी
ABP News
PKL-8: अब से सीजन में सबसे अधिक रेड करने वाले खिलाड़ी को ग्रीन स्लीव्स दिया जाएगा, जबकि सबसे अधिक टैकल प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज स्लीव्स दिया जाएगा.
Pro Kabaddi League 2021-22: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के तर्ज पर शुरू की गई प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) अपने आठवें सीजन में पहुंच चुकी है. ये सीजन इतना रोमांचक रहा है कि अभी तक 9 मैच टाई पर समाप्त हुए हैं. सोमवार को प्रो कबड्डी लीग के सीजन 8 का 21वां दिन था, जहां दो मुकाबले खेले गए. इस मैच में प्रो कबड्डी को रोमांचक बनाने के लिए एक और कवायद शुरू की गई है. अब से सीजन में सबसे अधिक रेड (Most Raid) करने वाले खिलाड़ी को मैट पर ग्रीन स्लीव्स (Green Sleeves) के साथ खेलना होगा, जबकि सबसे अधिक टैकल (Most tackle) प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज स्लीव्स (Orange Sleeves) के साथ खेलना होगा.
नवीन कुमार को मिला ग्रीन स्लीव्स