Pro Kabaddi League 2021: क्रिकेट, कुश्ती के बाद अब कबड्डी की तैयारी, प्रो कबड्डी टीम ‘यूपी योद्धा’ और abp न्यूज़ के बीच हुआ करार
ABP News
abp न्यूज़ के CEO अविनाश पांडेय का कहना है कि PM नरेन्द्र मोदी भी चाहते हैं कि देश में स्पोर्ट्स को बहुत बढ़ावा मिले. कबड्डी होम ग्राउंड स्पोर्ट्स है और इसे गांव से शहर और स्कूल तक में खेला जाता है.
Pro Kabaddi League 2021: एबीपी न्यूज़ ने कबड्डी टीम ‘यूपी योद्धा’ के साथ करार किया है. यूपी योद्धा का प्रिंसिपल स्पॉन्सर एबीपी न्यूज़ बना है. यूपी योद्धा प्रो कबड्डी लीग की टीम है. कबड्डी को बढ़ावा देने की दिशा में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इस बारे में एबीपी न्यूज़ के सीईओ अविनाश पांडेय का कहना है कि इस देश में अधिकतर या यूं कहें कि सभी लोग क्रिकेट देखते हैं. उन्होंने कहा कि स्पष्ट कहें तो क्रिकेट बहुत ज्यादा स्पॉन्शरशिप के पैसे लाता है. सीईओ अविनाश पांडेय का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चाहते हैं कि इस देश में स्पोर्ट्स को बहुत बढ़ावा मिले. कबड्डी होम ग्राउंड स्पोर्ट्स है और इसे गांव से लेकर शहर और स्कूल तक में खेला जाता है. यह खेल फिटनेस से जुड़ा है और इससे मिट्टी की खुशबू आती है.More Related News