Pro Kabaddi League सीजन 8: मौजूदा चैंपियन बंगाल वॉरियर्स की जीत के साथ नए सीजन की शुरुआत, यूपी योद्धा को 38-33 से हराया
ABP News
बंगाल वॉरियर्स के लिए मोहम्मद नबीबक्श ने 11 प्वाइंट्स हासिल किए, जिसमें 7 टच प्वाइंट, तीन टैकल और एक बोनस प्वाइंट था. यूपी योद्धा की ओर से परदीप नरवाल ने 8 और सुरेंदर गिल ने 5 अंक हासिल किए.
Pro Kabaddi League 2021-22: बुधवार को बेंगलुरु के शेराटॉन ग्रांड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के तीसरे और रात के आखिरी मुक़ाबले में बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 38-33 से हरा दिया. वॉरियर्स के लिए मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श ने सबसे अधिक 11 अंक हासिल किए, जबकि यूपी योद्धा की ओर से परदीप नरवाल ने 8 अंक हासिल किए, तो सुरेंदर गिल ने 5 प्वाइंट हासिल किए. दोनों टीमों के बीच पहले हाफ में जोरदार टक्कर देखने को मिली. लेकिन दूसरे हाफ में यूपी योद्धा की डिफेंस कमजोर पड़ गई और रेडर्स के नाम पर सिर्फ परदीप नरवाल नज़र आ रहे थे. इस तरह दूसरे हाफ में बंगाल ने शानदार खेल दिखाया और मुक़ाबला अपने नाम कर लिया.
यूपी योद्धा के कप्तान के रेड के साथ मुक़ाबला शुरु हुआ और उन्हें पहले ही रेड में असफलता हाथ लगी. मनिंदर ने बंगाल वॉरियर्स के लिए रेड प्वाइंट लेकर मैच का पहला अंक हासिल किया. इसके बाद बंगाल के खिलाड़ी रेड पर रेड कर रहे थे, तो दूसरी ओर यूपी योद्धा की ओर से सिर्फ परदीप नरवाल अकेले रेड करने की जिम्मादारी उठाए हुए थे. पहले हाफ के बाद दोनों टीमें 18-18 से बराबरी पर थीं. यूपी योद्धा ने 13 रेड प्वाइंट, 5 टैकल और 2 बार ऑलआउट कर चुकी थी, तो बंगाल ने 12 रेड, चार टैकल के अलावा दो बार यूपी को ऑल आउट किया था.