Pro Kabaddi League: शानदार डिफेंस की बदौलत बेंगलुरु बुल्स को हराकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंची यू मुंबा
ABP News
Pro Kabaddi league 2021-22: पवन सहरावत ने यू मुंबा के कप्तान फजल अत्राचली को आउट कर इस सीजन में अपना 200वां रेड प्वाइंट्स हासिल किया.
Pro Kabaddi league Season 8, U Mumba vs Bengaluru Bulls: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 78वें मुकाबले यू मुंबा (U Mumba) ने बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 44-34 से हरा दिया. इस जीत के साथ यू मुंबा अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. ये आखिरी पांच मुकाबलों में से बेंगलुरु बुल्स की चौथी हार है, हालांकि हार के बावजूद बुल्स पहले स्थान पर बनी हुई है. इस मैच की शुरुआत से ही मुंबा ने शानदार शुरुआत की और 10-3 की बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में भी मुंबा का दबदबा जारी रहा और मैच जीतकर टॉप 4 में जगह बना ली. पवन सहरावत ने इस मैच में सीजन का 12वां सुपर 10 पूरा किया, तो राहुल सेठपाल ने 8 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए.
अत्राचली और राहुल ने मुंबा को दिलाई बढ़त