
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में पुनेरी पलटन के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र
ABP News
Pro Kabaddi League 2021-22: पुनेरी पलटन ने पिछले तीन मकाबलों में बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा जैसी मजबूत टीमों को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है.
Pro Kabaddi League Season 8, Puneri paltan in this season so far: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का आधा सफर पूरा हो चुका है. दबंग दिल्ली (Dabang Delhi KC), बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने शानदार प्रदर्शन किया है और शुरू से ही टॉप की 6 टीमों में अपनी जगह बना के रखी है, तो तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans), पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के लिए ये सीजन उनके उम्मीदों के विपरीत रहा है. लीग के साथ साथ सभी टीमों ने अपने पहले हाफ का सफर पूरा कर लिया है. तो चलिए आज पुनेरी पलटन के पहले हाफ के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.
बुल्स को हराकर जीत की पटरी पर लौटी