![Pro Kabaddi League: तेलुगू टाइटंस को हराकर जीत की पटरी पर लौटी बेंगलुरु बुल्स, पवन सहरावत ने पूरा किया 10वां सुपर 10](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/6ee9bb37c4727bb371c7ae8e35034bde_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Pro Kabaddi League: तेलुगू टाइटंस को हराकर जीत की पटरी पर लौटी बेंगलुरु बुल्स, पवन सहरावत ने पूरा किया 10वां सुपर 10
ABP News
Pro Kabaddi League 2021-22: सीजन-4 के बाद से तेलुगू टाइटंस कभी भी बेंगलुरु बुल्स को हरा नहीं पाई है. इस जीत के साथ बुल्स तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है.
Pro Kabaddi league Season 8, Telugu Titans vs Bengaluru Bulls: रविवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 74वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को 36-31 से हरा दिया. इस जीत के साथ बुल्स ने अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है.
सीजन 4 के बाद से तेलुगू टाइटंस कभी भी बुल्स को हरा नहीं पाई है. इस मुकाबले में पवन सहरावत ने इस सीजन का 10वां सुपर 10 पूरा किया, तो टाइटंस की ओर से आकाश चौधरी ने अपना हाई-5 पूरा किया. बुल्स की डिफेंस ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया, सौरभ नांदल और अमन ने 4-4 टैकल प्वाइंट्स हासिल किया. तेलुगू टाइटंस की इस सीजन में ये 10वीं हार है.