
Pro Kabaddi League: कोरोना की चपेट में आए प्रो कबड्डी खिलाड़ी, कार्यक्रम में हुआ बदलाव और इन टीमों के मैच स्थगित
ABP News
Pro Kabaddi League 2021-22: कोरोना से प्रभावित हुआ प्रो कबड्डी लीग सीजन 8, कार्यक्रम में हुए बदलाव, शनिवार और रविवार को होंगे दो-दो मुकाबले.
Pro Kabaddi league Season 8: मंगलवार से बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के दूसरे मुकाबले को स्थगित कर दिया गया है. उससे पहले सोमवार की रात को मशाल स्पोर्ट्स ने दो टीमों के कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही थी. जिसकी वजह से 25 जनवरी को सिर्फ एक मुकाबला ही खेला जाएगा. प्रो कबड्डी लीग की दो टीमों के कुछ खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, जिसकी वजह से 25 से 30 जनवरी के बीच होने वाले कई मुकाबलों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.
संक्रमित खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है. इसके साथ ही 25 से 30 जनवरी के बीच होने वाले मैचों के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है. मंगलवार को प्रो कबड्डी लीग में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) का मुकाबला तय था लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इस मैच को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब 25 से 30 जनवरी को प्रतिदिन एक-एक मुकाबले ही खेले जाएंगे.