Pro Kabaddi: Dabang Delhi KC को हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची UP Yoddha, परदीप नरवाल ने लगाया सुपर 10
ABP News
PKL-8: इस मुकाबले में परदीप नरवाल ने सबसे अधिक 14 रेड प्वाइंट्स हासिल किया और लगातार चौथा सुपर 10 पूरा किया.
Pro Kabaddi League Season 8, Dabang Delhi KC vs UP Yoddha: सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 117वें मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी (Dabnag Delhi KC) को यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने 44-28 से हरा दिया. इस जीत के साथ यूपी योद्धा अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ्स की दहलीज पर खड़ी है. हालांकि आखिरी मुकाबले में टाई भी उन्हें प्लेऑफ्स की टिकट दिला देगा. वहीं दिल्ली इस हार के बावजूद दूसरे स्थान पर बनी हुई है और अभी वो क्वालीफायर वन के दावेदार बनी हुई है. इस मुकाबले में परदीप नरवाल ने सबसे अधिक 14 रेड प्वाइंट्स हासिल किया और लगातार चौथा सुपर 10 पूरा किया. शुभम कुमार ने सबसे अधिक चार टैकल प्वाइंट्स हासिल किए, तो नीतेश कुमार (NItesh Kumar) ने तीन और सुमित-आसु सिंह ने दो-दो टैकल किए.
प्लेऑफ्स का टिकट हासिल करना चाहेगी दिल्ली