
Priyanka Gandhi UP Visit: डेढ़ साल बाद लखनऊ आएंगी प्रियंका गांधी, मिशन 2022 का करेंगी आगाज
ABP News
यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ आएंगी. इसके अलावा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव 2022 में होने हैं, लेकिन उससे पहले सियासी दल यूपी में पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं. प्रदेश में सियासी सरगर्मियां इन दिनों काफी बढ़ी हुई हैं, कोरोना के मामले कम होने के बाद सियासी दल चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी अब यूपी के दौरे पर आने वाली हैं. उनके इस दौरे को लेकर कांग्रेस दफ्तर में तैयारियां भी तेज हो गई हैं. हालांकि कांग्रेस मुख्यालय पर एक होर्डिंग लगाई गई है जो इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है क्योंकि होर्डिंग में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीर गायब है. पोस्टर बना चर्चा का विषयMore Related News