
Priyanka Gandhi Targets Yogi Govt: पीएम मोदी के दौरे से पहले प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, साथ ही कर दिया यह बड़ा एलान
ABP News
कांग्रेस (Congress) महासचिव और यूपी की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी ने बड़ा एलान किया है. प्रियंका ने सोमवार को कहा कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में होगा.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यूपी (Uttar Pradesh) के दौरे पर आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करने वाले हैं. पीएम थोड़ी देर में यूपी पहुंचेंगे उससे पहले कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. इसके साथ ही प्रियंका ने बड़ा एलान भी किया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो यूपी में दस लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होगा.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ''कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उप्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी. सस्ते व अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर 'कोई भी हो बीमारी मुफ्त होगा 10 लाख तक इलाज सरकारी."