Priyanka Gandhi Fever: प्रियंका गांधी को तेज बुखार, मुरादाबाद के सम्मेलन में नहीं होंगी शामिल
ABP News
कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि खेद के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि तेज वायरल बुखार होने के चलते प्रियंका गांधी आज मुरादाबाद के कांग्रेस पदाधिकारी सम्मेलन में पहुंचने में असमर्थ हैं.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी को मजबूती देने में जुटी प्रियंका गांधी वाड्रा की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें तेज बुखार है. इसी वजह से मुरादाबाद में होने वाले सम्मेलन में वो शामिल नहीं होंगी. कांग्रेस पार्टी ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है.
कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि खेद के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि तेज वायरल बुखार होने के चलते प्रियंका गांधी जी आज मुरादाबाद के कांग्रेस पदाधिकारी सम्मेलन में पहुंचने में असमर्थ हैं. कल हल्का बुखार होने के बावजूद वे बुलंदशहर सम्मेलन में पहुंची थीं. मुरादाबाद में आज पदाधिकारी सम्मेलन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. प्रियंका ठीक होते ही मुरादाबाद में अपने कार्यक्रम की घोषणा करेंगी.