Priyanka Chopra Video: प्रियंका चोपड़ा बचपन में थीं खूब जिद्दी, निकनेम बिल्कुल नहीं था एक्ट्रेस को पसंद, हर बात को कर देती थीं 'ना'
ABP News
Priyanka Chopra Video: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी लाइफ के सीक्रेट्स से पर्दा उठाते हुए बताया कि वह बचपन में बहुत जिद्दी थीं. प्रियंका को अपना निकनेम पसंद नहीं था.
Priyanka Chopra Life Secrets: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 'द अनुपम खेर' (The Anupam Kher Show) शो में अपने लाइफ सीक्रेट्स से पर्दा उठाया था. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने शो में बताया कि वह बचपन में खूब बिगड़ैल और जिद्दी थीं. प्रियंका ने बताया कि उन्हें ना शब्द अच्छा लगता था. वह हर बात को ना कह देती थीं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की मां उनपर रिवर्स साइकलॉजी का इस्तेमाल का करती थीं. प्रियंका हर बात के लिए इसलिए ना बोल देती थीं जिससे वह पॉवरफुल महसूस कर सकें. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka) की आदतों को सुधारने के लिए पैरेंट्स ने उन्हें हॉस्टल भेज दिया था.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 'द अनुपम खेर शो' में बताया था कि वह बहुत बोलती थीं जिस कारण से उनके घर वालों ने उनका नाम मिठ्ठू रख दिया था. प्रियंका (Priyanka) को उनका यह निकनेम बिल्कुल पसंद नहीं है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने शो में यह तक कह दिया था कि कौन अपने बच्चे का नाम मिठ्ठू रखता है. प्रियंका ने बताया कि उन्हें बाद में पता लगा था कि तोते को मिठ्ठू कहते हैं और उनका यह नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि वह बोलती बहुत हैं.