
Priyanka Chopra Roast Nick Jonas Video: तलाक की खबरों के बीच भरी महफिल में प्रियंका ने उड़या निक का मजाक, बोलीं- मैंने उसे दिखाया सक्सेफुल करियर कैसा होता है
ABP News
Priyanka Chopra Roast Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनास का बहुत मजाक बनाती दिखाई दे रही हैं.
Priyanka Chopra Roast Nick Jonas Video: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट से पति निक जोनस का सरनेम हटा दिया. इसके बाद से ही पूर्व मिस यूनीवर्स तलाक की खबरों औक कयासों को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. वहीं अब प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रिंयका चोपड़ा भरी महफिल में सामने बैठे पति निक जोना और जोनास बरदर्स का मजाक उड़ाती दिखाई दे रही हैं. इस रोस्टिंग वीडियो में प्रियंका चोपड़ा ने 10 साल के ऐज डिफ्रेंस से लेकर सक्सेसफुल करियर तक कई चीजों को लेकर पति निक जोनास पर कमेंटि किया है.
द जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्टजोनस ब्रदर्स को रोस्ट (मजाक उड़ाना) करने वाला शो ‘द जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुका है. शो का एक छोटा सा हिस्सा प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वह निक जोनस के साथ उनके भाइयों का भी मजाक उड़ा रही हैं. पहले यहां देखिए प्रियंका चोपड़ा का ये वीडियो क्लिप: