
Priyanka Chopra पति Nick Jonas की इस बीमारी के कारण है परेशान, डॉक्टर के पास भी नहीं है इलाज
ABP News
Priyanka Chopra Husband Nick Jonas Health: तलाक के कयासों के बीच निक जोनास का वो पोस्ट वायरल हो रहा है जब उन्होंने अपनी गंभीर बीमारी के बारे में राज खोला था.
Priyanka Chopra Husband Nick Jonas Health: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों पति निक जोनास (Nick Jonas) के साथ अपनों रिलेशन को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, प्रियंका ने इंस्टाग्राम से पति निक का सरनेम हटा लिया इसके बाद से ही दोनों के तलाक को लेकर कयास लगाए जा रहा हैं. दिलचस्प बात ये है कि इसके कुछ दिन पहले ही Nick Jonas ने इंस्टाग्राम पर ही अपनी गंभीर बीमारी के बारे में राज खोला था. जिसका इलाज डॉक्टर के पास भी नहीं है.
निक जोनास ने बताया था कि 16 साल पहले उन्हें अपनी टाइप-1 डायबिटीज के बारे में पता चला था. जिस से लड़ने में उनके सपोर्ट सिस्टम ने उनकी मदद की. इस पोस्ट पर उनकी पत्नी PeeCee ने प्यार और तारीफ वाली इमोजी से रिएक्ट किया था.