
Priyanka Chopra के चेहरे पर 'खून' के छींटे देख परेशान हुए फैंस, वायरल हुई देसी गर्ल की ये तस्वीर, जानें क्या है माजरा?
ABP News
माथे पर खून, चेहरे पर खून...लेकिन फिर भी बिंदास पोज देतीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra). आखिर ये माजरा क्या है लोगों को समझ नहीं आ रहा है.
Priyanka Chopra Photos: प्रियंका चोपड़ा एक इंटरनेशनल स्टार हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर 65 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. यही कारण है कि वो जो कुछ भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं उसे वायरल होने में देर नहीं लगती. अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देख उनके फैंस काफी डरे हुए और चिंतित नजर आ रहे हैं. माथे पर खून, चेहरे पर खून...लेकिन फिर भी बिंदास पोज देतीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra). आखिर ये माजरा क्या है लोगों को समझ नहीं आ रहा है. वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है - तुम्हें दूसरे शख्स का हाल देखना चाहिए. शूटिंग के दौरान ली सेल्फीप्रियंका की इस तस्वीर को देखकर अगर आप भी घबरा रहे हैं तो चिंता मत काजिए क्योंकि ये शूटिंग के दौरान ली गई सेल्फी है. इन दिनों प्रियंका लंदन में सिटाडेल सीरीज की शूटिंग में बिजी है. जो तस्वीर आप देख रहे हैं उसमें प्रियंका ने हैशटैग सिटाडेल, एक्ट्रेस लाइफ भी लिखा है. जिससे साफ हो गया है कि ये सेल्फी शूटिंग के दौरान की है. किसी एक्शन सीन को फिल्माने के बाद प्रियंका ने ये सेल्फी ली जिसे उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. हालांकि सेल्फी कुछ इस अंदाज से ली गई है कि फैंस देखते ही घबरा रहे हैं.More Related News