
Priyamani-Mustafa Raj Marriage: आयशा के आरोपों को लेकर एक्ट्रेस प्रियमणि ने कही ये बात
ABP News
Priyamani- Mustafa Raj Marriage: एक्ट्रेस प्रियामणि इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.
Priyamani-Mustafa Raj Marriage: एक्ट्रेस प्रियामणि इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. प्रियामणि के पति मुस्तफा राज की पहली पत्नी आयशा ने कहा है कि मुस्तफा ने उन्हें आधिकारिक रूप से तलाक नहीं दिया है. इसके साथ ही आयशा का कहना है कि प्रियामणि और मुस्तफा की शादी वैध नहीं है. ऐसे में अब प्रियामणि ने इस पर अपनी बात रखी है. प्रियामणि ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, 'अगर आप मेरे और मुस्तफा के रिश्ते की बात करें तो हमारा रिश्ता काफी सुरक्षित है. वह अभी भी अमेरिका में है और वहां काम कर रहे है. लेकिन हम रोज बात करते हैं. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो कम से कम हम हाल चाल तो पूछते ही हैं.’ A post shared by Priya Mani Raj (@pillumani)More Related News