
Priyaka Chopra: लाखों की ड्रेस, महंगे हैंडबैग और सन-ग्लासेस, ‘देसी गर्ल’ गर्ल के हैं लाखों के शौक
ABP News
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने नाम का डंका बजाने वाले देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक स्टाइल आइकॉन है. वो अक्सर लाखों के बैग और कपड़े पहनती हैं.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने नाम का डंका बजाने वाले देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक स्टाइल आइकॉन है. हाल ही में उन्हें लाखों का फेंदी हैंडबैग फ्लॉट करते देखा गया, तो विंबलडन मुकाबले के दौरान स्टाइलिश फ्लोरल ड्रेस में उनके लुक ने सबके होश उड़ा दिए. चाहे काम हो या उनकी स्टाइलिश महंगी ड्रेस, हैंडबैग और सन ग्लालेस, उनकी हर बात सुर्खियां बटोर लेती हैं. और इन सब के लिए वो लाखों रुपए खर्च करती है.More Related News