
Privatization: बड़ी खबर! जल्द ही BPCL, NMDC समेत कई पब्लिक सेक्टर यूनिट हो जाएंगी प्राइवेट, जानें क्या है सरकार का प्लान?
ABP News
Privatization: कई सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण की प्रक्रिया अग्रिम चरण में है और इनकी बिक्री के लिए जल्द ही रुचि पत्र मंगाए जाएंगे. दीपम ने इस बारे में जानकारी दी है.
Privatization: निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार की बहुलांश हिस्सेदारी वाले कई सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण की प्रक्रिया अग्रिम चरण में है और इनकी बिक्री के लिए जल्द ही रुचि पत्र मंगाए जाएंगे. मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (MCCI) द्वारा आयोजित एक वेबिनार में पांडेय ने कहा कि सरकार ने हाल में एयर इंडिया और नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड जैसे दो सरकारी संगठनों का सफलतापूर्वक निजीकरण किया है.
मंत्रिमंडल ने दी मंजूरीउन्होंने कहा कि शेयर खरीद समझौते (SPA) को बुधवार को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. सचिव के मुताबिक, विभाग भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL), भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEM), शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI), सेल की कुछ इकाइयों और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) के इस्पात संयंत्र के लिए रुचि पत्र के साथ तैयार हो रहा है.