Prisoners Vaccination: राजधानी की जेलों में कितने कैदियों को लगी है कोरोना वैक्सीन, जारी किए गए आंकड़े
ABP News
Prisoner's Vaccination In Delhi: अधिकारियों के मुताबिक, 25 दिसंबर तक 21,970 कैदियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 15,152 को पहली खुराक, जबकि 6,818 को दूसरी खुराक दी गई है.
Prisoner's Vaccination In Delhi: दिल्ली के कारागृह विभाग (Delhi's Prisons Department) ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी की तीन जेलों में अब तक कितने कैदियों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा चुकी है, इसे लेकर जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, 25 दिसंबर तक 21,970 कैदियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 15,152 को पहली खुराक, जबकि 6,818 को दूसरी खुराक दी गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार तक तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के 10,707 कैदियों को कोविड टीके की पहली खुराक और 4,352 को दूसरी खुराक दी गई. रोहिणी जेल (Rohini Jail) में 1,381 कैदियों को पहली खुराक और 412 को दूसरी खुराक मिली है. मंडोली जेल (Mandoli Jail) में 3,064 कैदियों को पहली और 2,054 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. कारागृह विभाग (Prisons Department) ने 18 मार्च को 45 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान (Covid vaccination campaign) शुरू किया था, जबकि 18-44 आयु वर्ग के कैदियों का टीकाकरण 18 मई से शुरू हुआ.