Price Rise: जुलाई में महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन, टीवी, कार और फ्रिज, जानें वजह
ABP News
देश में महंगाई आसमान छू रही है. ऐसे में उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत में और इजाफा होने की आशंका है. कई उत्पाद की कीमत फिर से बढ़ने की आशंका है.
कोरोना की मार ने देश को तंगहाल बना दिया है. लोगों के पास पैसे की भारी कमी हो गई है. इस परिस्थिति में उपभोक्ताओं को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. कई कंपनियों ने उपभोक्ता वस्तुओं, इलेक्ट्रोनिक सामानों, स्मार्ट फोन आदि के दाम फिर से बढ़ा दिए हैं. इस साल करीब तीन बार इन वस्तुओं के दाम में इजाफा हुआ है. पिछले सप्ताह मारुति सुजुकी, हीरो मोटर कार्प, इलेक्ट्रोनिक उत्पाद कंपनियों, सोनी, एलजी और गोदरेज ने अपने-अपने उत्पाद के दाम बढ़ाए थे. इसके अलावा शियोमी, रियलमी और विवो ने अपने-अपने स्मार्टफोन के दाम बढ़ाने की घोषणा की. उपभोक्ता वस्तुओं की बढ़ी हुई कीमत के कारण कंपनियों को डर है कि इससे मांग में कमी न हो जाए. कच्चे माल की कीमत के कारण उपभोक्ता वस्तुओं के दाम बढ़ेरिपोर्ट के मुताबिक बाजार में कच्चे माल की कीमत में बहुत ज्यादा इजाफा हो गया है, जिसके कारण उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत में वृद्धि हो रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टील, अल्युमिनियम, रबर, कॉपर, प्लास्टिक, रेयर मैटेरियल और अन्य कच्ची सामाग्रियों की कीमत में वृद्धि हुई है. बड़ी एफएमसीजी कंपनियों का कहना है कि अगर वस्तुओ की लागत, पैकेजिंग और लॉजिस्टिक पर खर्च ज्यादा करना पड़ता है तो इसका सीधा असर रोजाना की आवश्यक वस्तुओं की बिक्री पर पड़ेगा. कोविड की दूसरी लहर के कई महीनों बाद बाजार जून में थोड़ा संभला था लेकिन अगर वस्तुओं की लागत में बढ़ोतरी होती है और इनकी कीमत आगे भी बढ़ जाएगी जिसका सीधा असर मांग पर होगा. इससे बिक्री घट जाएगी जिससे कंपनियों को घाटा उठाना पड़ सकता है.More Related News