Price Hike : दिवाली बाद महंगा हो सकता है एसी, टीवी, फ्रिज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियां 10 फीसदी तक बढ़ा सकती है कीमतें
ABP News
Post Diwali Price Hike : दिवाली ( Diwali 2021) के बाद बढ़ने वाले हैं एसी, फ्रिज और टीवी के दाम. लागत बढ़ने के चलते कंपनियों ने दाम बढ़ाने का लिया है फैसला
Price Hike : दिवाली ( Diwali 2021) के बाद एसी, फ्रिज समेत दूसरे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्रोडक्टस की कीमतों में इजाफा हो सकता है. दरअसल हाल के दिनों में स्टील, कॉपर, एल्युमिनियम ( Steel, Copper Aluminium) के दामों में बढ़ोतरी आई है. जिसके चलते कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों ( Consumer Durables) पर अपने प्रोडेक्ट्स के दाम बढ़ाने का दवाब बन गया है. उस पर से डीजल ( Diesel) के दाम में बढ़ोतरी से और मुश्किल बढ़ गई है, क्योंकि माल ढ़लाई ( Trasportation) भी महंगा हो चुका है. इस वजह से इन कंपनियों के पास दाम बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. सेमीकंडक्टर चिप ( Semiconducter Chip) की कमी भी इन कंपनियों को परेशान कर रही है.
लागत बढ़ने के चलते दाम बढ़ाने का दबाव