Price Comparison: टाटा पंच, निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट किगर... जानें इन तीन सब-कॉम्पैक्ट SUV में कौन है सबसे किफायती
ABP News
Sub-compact SUV: सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बहुत प्रतिस्पर्धा है. पिछले हफ्ते इस सेगमेंट में Tata Punch की एंट्री हुई है, जिसको निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर से कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
Sub-Compact SUV: पिछले हफ्ते भारत में टाटा पंच (Tata Punch) के लॉन्च के साथ, कड़ी प्रतिस्पर्धी सब-कॉम्पैक्ट SUV के क्षेत्र में एक नए खिलाड़ी ने प्रवेश किया है. नई एसयूवी के ₹5.49 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होने वाली कीमतों के साथ, टाटा मोटर्स की योजना मेट्रो शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में व्यापक ग्राहक आधार तक पहुंचने की है. सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बहुत प्रतिस्पर्धा है. पिछले हफ्ते इस सेगमेंट में Tata Punch की एंट्री हुई है. नई एसयूवी के ₹5.49 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरुआती कीमतों के साथ, टाटा मोटर्स की योजना मेट्रो शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में व्यापक ग्राहक आधार तक पहुंचने की है.
हालांकि टाटा पंच यहां निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) और रेनॉल्ट किगर (Renault Kiger) से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा क्योंकि दोनों ही बाजार में किफायती एसयूवी के रूप में मजबूत पकड़ रखती हैं. इन तीनों ही गाड़ियों में जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है. टाटा पंच, जो प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव नाम के चार वेरिएंट में आता है, मैग्नाइट के पांच वेरिएंट XE, XL, XV, XV Premium और XV Premium को टक्कर देने के लिए तैयार है. इसके अलावा, यह Renault Kiger के चार वेरिएंट, RXE, RXL, RXT और RXZ के को भी चुनौती देखेगा. एक नजर डालते हैं. इन तीनों गाड़ियों के विभिन्न वेरिएंट्स की कीमतों पर:-