
President Visit Ayodhya: राष्ट्रपति के दौरे के लेकर अयोध्या में सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम, आला अफसरों ने की समीक्षा
ABP News
President Visit Ayodhya: अयोध्या दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आ रहे हैं. इसे देखते हुए जिले के सभी बड़े अफसर सुरक्षा को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं.
President Visit Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) में राष्ट्रपति (President) के आगमन को लेकर सुरक्षा के माकूल इंतजाम हो इसको लेकर सुरक्षा से जुड़े हुए सभी प्रबंध तंत्र लगातार सक्रिय हैं. एडीजी सुरक्षा बी के सिंह (BK Singh) अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे और उन्होंने राम कथा संग्रहालय में आला अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में एडीजी जोन एसएन सावंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या कमिश्नर अयोध्या समेत अयोध्या जिले के सभी सर्किल ऑफिसर एसपी और एडिशनल एसपी मौजूद रहे. एडीजे सुरक्षा विनोद सिंह ने दावा किया कि दो दिवसीय लखनऊ में राष्ट्रपति का कार्यक्रम खूबसूरती के साथ संपादित कराया गया है और कल गोरखपुर और आखिरी दिन अयोध्या में राष्ट्रपति का कार्यक्रम है और उनके कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangments) चुस्त-दुरुस्त रहेगी, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि स्थानीय आवागमन में कम से कम लोगों को समस्याएं हों. चार दिन के यूपी दौरे पर हैं राष्ट्रपतिMore Related News