
President Ayodhya Visit: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जानें- पूरा कार्यक्रम
ABP News
President Ayodhya Visit: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) के दौरे को लेकर अयोध्या (Ayodhya) में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. लगभग 3000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
President Ramnath Kovind Ayodhya Visit: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) के अयोध्या (Ayodhya) दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रपति कल सुबह 11:30 बजे प्रेसीडेंशियल स्पेशल (Presidential Train) ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे. सबसे पहले राष्ट्रपति राम कथा पार्क (Ram Katha Park) में रामायण कॉन्क्लेव (Ramayana Conclave) का उद्घाटन करेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे. मंदिर निर्माण का लेंगे जायजा राम कथा पार्क में ही यात्री निवास पर राष्ट्रपति अयोध्या की प्राचीनता धार्मिकता पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे. 2:00 से 3:00 बजे तक राष्ट्रपति हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) और राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) का दर्शन करेंगे. राम जन्मभूमि परिसर में ही दर्शन के बाद वृक्षारोपण करेंगे और निर्माणाधीन मंदिर का जायजा लेंगे. 3:40 पर अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) पर राष्ट्रपति की वापसी होगी और वो 3:50 पर प्रेसिडेंशियल स्पेशल ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.More Related News