
Preparation Tips: IAS टॉपर बनने के लिए पढ़ें ये किताबें, इससे मिलेगी आपको जल्द सफलता
ABP News
UPSC की परीक्षा पास करना आसान नहीं होता है, इसके लिए कड़ी मेहनत और कड़े परिश्रम की आवश्यकता होती है. कुछ ऐसी किताबें है जिनकी मदद से छात्र अच्छी तैयारी कर सकते हैं.
UPSC की परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी के लिए हजारों छात्र हर साल दिनरात मेहनत करते हैं. सबके अपने-अपने तौर तरीके होते हैं और तैयारी करने के लिए छात्र अपने-अपने लक्ष्य निर्धारित करते हैं. यहां हम जानेंगे कि ऐसे कौन से तरीके हैं और ऐसी कौन सी किताबें (Books) हैं जिनकी मदद से छात्र घर बैठकर भी तैयार करके परीक्षा (Exam) पास कर सकते हैं. यूपीएससी की परीक्षा पास करना आसान नहीं होता. इसके लिए कड़ी मेहनत और कड़े परिश्रम की आवश्यकता होती है.
NCRT बुक्स सिविल सेवा परीक्षा के लिए बेस मजबूत करना बेहद आवश्यक है और इसका केवल एक तरीका है. वह है एनसीईआरटी बुक्स. किसी भी स्टैंडर्ड किताब को पढ़ने से पहले एनसीईआरटी की किताबें पढ़ना बेहद जरूरी है. परीक्षार्थियों को तैयारी करने के लिए सलाह दी जाती है कि कक्षा 6 से कक्षा 12 तक एनसीईआरटी की किताबें पढ़नी चाहिए. अगर परीक्षार्थियों के पास ज्यादा समय नहीं है तो वे 9वीं से लेकर 12वीं तक की एनसीईआरटी की किताबें जरूर पढ़नी चाहिए. किताबों को पढ़ने के साथ-साथ छात्रों को खुद के नोट्स भी बनाते रहने चाहिए. इन नोट्स की मदद से वे आसानी से रिवीजन कर सकते है. छात्र को पूरा टॉपिक दोबारा पढ़ने की जरूरत भी नहीं पड़ती. इन नोट्स की मदद से परीक्षार्थियों का काफी समय भी बच जाता है.