![Prepaid Plans: Airtel का छोटा रिचार्ज, सिर्फ 19 रुपये में मिलेगी डाटा-कॉलिंग की सुविधा, Jio-Vi के इन प्लान्स से होगी टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/2bde7276cd76557230255262f23bedaf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Prepaid Plans: Airtel का छोटा रिचार्ज, सिर्फ 19 रुपये में मिलेगी डाटा-कॉलिंग की सुविधा, Jio-Vi के इन प्लान्स से होगी टक्कर
ABP News
टेलिकॉम कंपनियों के बीच बढ़ते कंपटीशन का ही परिणाम है कि सभी कंपनियां अब सस्ते से सस्ते प्लान्स में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश कर रही हैं.
Prepaid Plans: टेलिकॉम कंपनी Airtel अपने कस्टमर्स को कई तरह के प्लान्स उपलब्ध कराता है. इनमें सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे प्लान शामिल होते हैं. अगर सस्ते प्लान की बात करें तो 19 रुपये का प्लान कंपनी का सबसे सस्ता रिचार्ज है. इसमें डाटा और कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. आज हम आपको इस प्लान की जानकारी देंगे. इसके साथ ही आपको बताएंगे कि Reliance Jio या Vodafone-Idea के सबसे सस्ते प्लान कौन से हैं. Airtel का 19 रुपये का प्लानMore Related News