![Preity Zinta Blessed with Twins: 46 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनीं Priety Zinta, जानें एक्ट्रेस ने क्या रखा अपने बच्चों का नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/18/ffb2dfdaa6b9c7c837868bd5d9944bf0_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Preity Zinta Blessed with Twins: 46 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनीं Priety Zinta, जानें एक्ट्रेस ने क्या रखा अपने बच्चों का नाम
ABP News
Preity Zinta Became Mother: प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने साल 2016 में 29 फरवरी को जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) संग शादी की थी. अब 46 साल की उम्र में एक्ट्रेस जुड़वा बच्चों की मां बन चुकी हैं.
Preity Zinta Became Mother Of Twins: 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भले ही बड़े पर्दे पर ना नजर आती हों. लेकिन आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैंस के संग गुडन्यूज शेयर की है. 46 की उम्र में प्रीति जिंटा जुड़वा बच्चों की मां बन चुकी हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट शेयर कर प्रीति जिंटा ने इस बारे में बताया है. जैसे ही सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा ने ये खुशखबरी (Preity Zinta Shared Good News) शेयर की चारों तरफ से उन्हें बधाइयां मिलनी शुरू हो गई.
पति जीन गुडइनफ (Gene Goodneough) के संग फोटो शेयर हुए प्रीति जिंटा ने पोस्ट शेयर किया. इसी पोस्ट के जरिए उन्होंने जुड़वा बच्चों से जुड़ी गुडन्यूज फैंस संग साझा की है. प्रीति जिंटा के जुड़वा बच्चों में एक लड़का है और एक लड़की. लड़की का नाम प्रीति ने जिया गुडइनफ रखा है और बेटे का नाम जय गुडइनफ रखा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि प्रीति जिंटा सेरोगेसी के जरिए मां बनीं हैं. हालांकि अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने इस बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है.