
Preity Zinta बनीं किसान, दिखाए बागानों में लटकते हुए सेब, कराई सैर
ABP News
इस पोस्ट में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने ये भी ऐलान कर दिया कि अब वो अधिकारिक तौर पर किसान बन चुकी हैं.
Preity Zinta Apple Farm: प्रीति जिंटा (Preity Zinta) फिलहाल काफी सालों से फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस फिर भी छाई रहती हैं. एक बार फिर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने वीडियो शेयर की है. जिसमें वो अपने बागानों की सैर कराती नजर आ रही है. ये वीडियो उन्होंने शिमला के सेब के बागानों में बनाई हैं जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रीति ने कहा कि वो अपने फैमिली फार्म में आकर काफी खुश हैं. क्योंकि इस जगह पर उन्होंने अपने बचपन के बेहतरीन दिन बिताए हैं. किसान बनीं प्रीति जिंटावहीं अपनी इस पोस्ट में प्रीति जिंटा ने ये भी ऐलान कर दिया कि अब वो अधिकारिक तौर पर किसान बन चुकी हैं. वो यहां हमेशा आती रहेंगीं. उनके मुताबिक इन्हीं सेबों का जूस पीकर वो बड़ी हुई हैं और ये ताजा सेब उन्होंने बहुत खाई हैं.More Related News