![Preity Zinta का हाथ चूमने वाला वीडियो देख ट्रोलर ने कहा पत्नी Genelia D'Souza पर फोकस करो, Riteish Deshmukh ने दिया मज़ेदार जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/65b2be28db3958c5788d7235b29ed52d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Preity Zinta का हाथ चूमने वाला वीडियो देख ट्रोलर ने कहा पत्नी Genelia D'Souza पर फोकस करो, Riteish Deshmukh ने दिया मज़ेदार जवाब
ABP News
इस कमेंट पर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने फनी कमेंट करते हुए कहा, भाईसाहब आप अपनी पत्नी पर फोकस रखो, मेरी पत्नी पर नहीं.
Pinch 2: बॉलीवुड कपल रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) के टॉक शो पिंच 2 (Pinch 2) में अगले मेहमान बने नज़र आएंगे. अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें रितेश-जेनेलिया सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर बात कर रहे हैं. इस दौरान उस वायरल वीडियो का जिक्र होता है जिसमें रितेश प्रीति जिंटा का हाथ पकड़कर बात करते रहते हैं, उनके हाथ चूमते हैं और जेनेलिया खड़ी होकर देखती रहती हैं. इस पर एक सोशल मीडिया यूजर का कमेंट पढ़कर अरबाज़ खान ने दोनों को सुनाया जिसमें लिखा था, ये ठीक बात नहीं है, रितेश को अपनी पत्नी पर फोकस रखना चाहिए.
More Related News