![Pregnancy Belly Fat: प्रेग्नेंसी के बाद कैसे करें बेली फैट को कम, मदद करेंगी ये एक्सरसाइज](https://c.ndtvimg.com/2020-09/tkgiau48_yoga-for-pregnancy650_625x300_09_September_20.jpg)
Pregnancy Belly Fat: प्रेग्नेंसी के बाद कैसे करें बेली फैट को कम, मदद करेंगी ये एक्सरसाइज
NDTV India
Pregnancy Belly Fat Exercise: प्रेग्नेंसी के बाद अगर आप अपनी बॉडी को सही शेप में लाना चाहती हैं और बेली फैट से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से एक्सरसाइज करें.
Pregnancy Belly Fat Exercise: डिलीवरी के बाद ज़्यादातर महिलाएं अपनी पोस्ट प्रेग्नेंसी बॉडी से परेशान रहती हैं. बॉडी को वापस अपने फॉर्म में आने में काफी समय लग जाता है. यही नहीं, हार्मोनल बदलाव के चलते प्रेग्नेंसी के बाद वेट लॉस प्रोसेस भी धीमा हो जाता है. अगर आपको लगता है कि आपकी प्रेग्नेंसी के बाद का बेली फैट कम नहीं हो रहा है, तो कुछ बातें आपके लिए जान लेना बेहद जरूरी हैं. प्रेग्नेंसी के बाद अगर आप अपने बॉडी को सही शेप में लाना चाहती हैं और बेली फैट से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से एक्सरसाइज करें. इसके लिए घर पर ही बिना जिम जाए. आसान एक्सरसाइज की मदद से आप अपना वजन और पेट की चर्बी कम कर सकती हैं.More Related News