Pregnancy And Melasma: स्किन प्रोब्लम मेलास्मा होने पर क्या करना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए? यहां एक्सपर्ट से जानें
NDTV India
Skin Care Tips: डॉ जयश्री शरद ने शेयर किया कि आप मेलास्मा से कैसे निपट सकते हैं. ये एक ऐसी स्थिति है जिसमें आपकी त्वचा पर काले धब्बे हो जाते हैं.
Melasma During Pregnancy: एक्ने और सनबर्न से लेकर रैशेज तक स्किन प्रॉब्लम्स काफी होती हैं. ऐसी ही एक त्वचा की स्थिति को मेलास्मा के नाम से जाना जाता है. यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें कई कारणों से त्वचा पर काले धब्बे पड़ जाते हैं. गर्भावस्था के दौरान कई महिलाओं को इस समस्या का सामना करना पड़ता है. हालांकि यह सामान्य है और इससे बहुत अधिक नुकसान नहीं होता है, यह लोगों को जागरूक बना सकता है और उन्हें समाधान तलाशने की जरूरत है. त्वचा विशेषज्ञ डॉ जयश्री शरद ने इंस्टाग्राम पर एक "मुझसे पूछें सीरीज" में गर्भावस्था के दौरान मेलास्मा की समस्या के बारे में बताया.
More Related News